(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-6045993254306235", enable_page_level_ads: true }); आपका मन आपका ही दुशमन motivation in hindi - .

आपका मन आपका ही दुशमन motivation in hindi

Mined control motivation

दोस्तो आज मै आप से ये कह रहा हुँ कि आपका मन
आपका ही दुशमन है | क्या हुआ अजीब लगी और
लगे भी क्यो न कोई हमारे शरीर के हीस्से को ही हमारा
दुशमन बताने लगे तो अजीब लगेगा ही लेकिन यहा
बात शरीर की नही दिमाग कि की जा रही है तो अब
चलिये इस बात को अच्छे से समझते है|

दरअसल मै जब अलग- अलग जगहो के छात्रो से मिलता हुँ या जॉब करने वालो से मिलता हुँ , या
बिजनेस करने वालो को देखता हुँ तो उनसे ये ज्यादा
कहने को मिलता है कि यार मेरा पढ़ाई मे मन नही लग
,मेरा जॉब मे मन नही लग रहा ,मुझे दुसरा कोई और
बिजनेस करना चाहिये था तो मैने सोचा कि भाई उसे
अपनी पढ़ाई जॉब या बिजनेस पसन्द न हो इस
लिये उस का मन नही लग रहा लेकिन बहुत सोच मे
तब पड़ा जब देखा कि वह उसे भी पाने के बाद कुछ
समय बाद फिर उसका मन नही लगता है , और
एसे व्यक्ति का अपने जीवन मे सफल होना बहुत
ही मुशकिल है , क्योकि अब उसे मन जीधर कह
रहा है वह उधर चल रहा है तो ये क्या है |

अगर आपको जानकारी न हो तो मै बता दुँ कि मन
हमारे शरीर मे एक दुसरे व्यक्ति कि तरह है बस उसका
खुद का शरीर नही है और इसे आपके भविष्य कि
जरा भी फिकर नही होती है, जब आप वो काम कर
रहे होते है जो आपको आगे बढ़ायेगा तो यह टाँग
खिचने लगता है , यह शरीर आराम दिलाने का लालच
देकर हमे आलसी बना देता है , आप जब कुछ पढ़ते
है तो ये मष्तिस्क को दुसरे कामो पर लगा देता है
जिससे आप मुहँ से पढ़ तो रहे होते है, आँखो से उन
अक्षरो को देख रहे होते है लेकिन दिमाग को कुछ
हासिल नही हो पाता और फिर वही किताबे आपको
आगे चलकर दोबारा पढ़नी पड़ती है |दरअसल होता
यह है कि हमारे past कि सारी बाते हमारे दिमाग मे
स्टोर रहती है जैसे , हम कल किससे मिले थे , कल
किसने क्या कहा था, कोई अच्छी यादे हो तो ये सब
फाइल के रूप मे स्टोर हो जाती है , इसिलिये तो हम
जब चाहते है तब उन बीती हुयी बातो को याद करते
है, उन चित्रो को, चेहरो को , जगहो को दिमाग मे ही
महसुस करते है ये सब उस तरह होती है जिस तरह
मोबाइल व कम्प्युटर मे आडियो, विडियो की फाइले
होती तो इस पर हमारे साथ- साथ हमारे मन का भी
कंट्रोल होता जो हमारे पढ़ते, व काम करते समय वह
इसे ऑन कर - कर के हमे दिखाता है |

दरअसल इस बारे कुछ लोगो का कहना होता है कि
मन चंचल होता है, या फिर यह एक बन्दर की तरह
है, या बहुत कुछ आप एसा ही सुनते आये होगें लेकिन
सच्चाई तो कुछ और ही है जब भी आपका मन कही
भटकता है तो क्या वह आपको नयी चिजे दिखाता है
या आप जहाँ कभी न गये हो वहा कि कोई चीज
दिखाता है, या वह कोई चेहरा दिखाता है जो हमने
कभी उसे देखा ही न हो नही एसा नही है क्योकि
सपने मे भी यदि हम कोई चेहरा देखते है तो वह हमारे
द्वारा कही न कही या कभी न कभी देखा गया होता है
तो मन हमे वही चिजे दिखाता है जो हमारे द्वारा चिजे
पहले ही देखी जा चुकी है|

अब सवाल यह है कि हम क्या करे जिससे हमारा मन
ये सब करना छोड़ दे |

दरअसल आपको इस मन के विरोध मे खड़ा होना होगा
और आपको बताते चले कि जिससे महान लोग हुये
व बड़ी सफलता हासिल की उनका मन उनके कब्जे
मे था जो कि वो एसा तब कर पाये थे जब वो इसके
हकीकत को जान गये थे और मै आपको आज यही
बताना चाहता हुँ, तो आपको करना ये है कि जब
कोई भी चीज करने का मन करे तो उसे टाल के
दुसरे समय मे कर दे | जैसे यदि आप का मन कह
रहा है अभी मुवि देखने को तो उस समय तो देखे ही
ना इससे उसका विरोध होगा | एसे तमाम काम जो
मन कहता है उसे टालते जायेगें तो वह समझ जायेगा
कि अब मेरी दाल नही गलने वाली तो वह यह सब
करना छोड़ देगा जिससे आप उसके बस मे नही
बल्कि वह आपके बस मे हो जायेगा | फिर देखीये
आप किस तरह दृढ़ संकल्प होकर अपना सभी काम
पुरा करने लगते है|



आपका मन आपका ही दुशमन motivation in hindi आपका मन आपका ही दुशमन motivation in hindi Reviewed by Apkajosh on 1/12/2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.