About-Bill-Gates-biography-10-quotes-in-hindi




बिल गेट्स का नाम तो आपने सुना ही होगा आज
हम उनके बिजनेस, करियर व जीवन के बारे मे
विस्तार से जानेगें जो कि ग्रेजुएसन कि पढ़ाई बीच
मे ही छोड़ दिये थे फिर भी इन्होने Microsoft
नाम की कंम्पनी खड़ी की जो कि आज दुनिया कि
जानी-मानी साफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनी है |
दोस्तो यदि आप न जानते हो तो आपकी जानकारी
के लिये बतादे कि कम्प्युटर मे जो window 7,
Window 10 इत्यादि नाम से सिस्टम साफ्टवेयर
प्रयोग किये जाते है वो इन्ही के कम्पनी मे बनाये
जाते है जो कि अमेरीका मे स्थित है|

Introduction

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर सन् 1955 मे
अमेरीका के वाशिगंटन मे हुआ था| इनके पिता
का नाम विलियम एच. गेट्स था , जो कि एक
प्रमुख वकिल थे| और इनके माँ का नाम मैरी
मैक्सवेल था, जो कि एक बैकं मे बोर्ड ऑफ
डायेरेक्टर थी और यह भी कहा जाता है वो एक
टिचर भी थी| बिल गेट्स कि दो बहने जिनमे
बड़ी बहन का नाम क्रिस्टी व छोटी बहन का नाम
लिब्बी है| बिल गेट्स एक गुम सुम रहने वाले
बच्चे थे| जो कि ज्यादातर अकेले मे समय
बिताया करते थे व इनमे हमेसा कुछ न कुछ
सोचते रहने कि आदत थी|

Education of Bill Gates

यदि बिल गेट्स की शिक्षा की बात कि जाये तो 
इनका एडमिशन वहा के लैकसाइड नाम के एक
स्कुल मे कराया गया था| यही इनकी पढ़ाई-
लिखायी हुयी और यही पर बिल गेट्स की कम्प्युटर
मे रुचि देखने को मिली, उन्हे कम्प्युटर मे प्रोगरामिगं
करना काफि पसंद था जो कि आगे चलकर यही
उनके करियर से जुड़ गया| बिल गेट्स के कम्प्युटर
Programing मे अधिक रुचि दिखाने कि वजह
से स्कुल मे इन्हे मैथ की पढ़ाई मे छुट दि जाती थी|
बिल गेट्स ने एक बार अपने क्लास मे 99℅ तक
अंक हासिल कि थी| इन्होने अपने स्कुल के एक
कम्प्युटर के लिये पहला प्रोगराम लिखा था| यदि
दोस्तो आप कम्प्युटर प्रोगराम के बारे मे न जानते
हो तो आपके जानकारी के लिये बतादे कि ''यह
कम्प्युटर को एक दायरे मे रहकर किसी कार्य को
कराने के लिये लिखा गया कोड होता है| जो
अक्षरो व नम्बरो का प्रयोग करके लिखा जाता है,,
बिल गेट्स का हावर्ड युनिवर्सिटी मे एडमिसन
हुआ था लेकिन उन्होने दो वर्ष के बाद बीच मे
ही पढ़ाई छोड़ दि थी| इनके पिता इनके लिये
कानुन के छेत्र मे करियर बनाने के लिये सोच
रखा था लेकिन इनका रुझान कम्प्युटर की ओर
होने कि वजह से वो इस फिल्ड मे नही जा सके
और बिल गेट्स ने कम्प्युटर के फिल्ड मे ही
करीयर बनाया|

बिल गेट्स का बिजनेस
बिल गेट्स अपने बचपन के मित्र पौल एलेन जो उनके
साथ पढ़ाई करते थे,हावर्ड युनिवरसिटी से पढ़ाई छो-
ड़ने के बाद माइक्रोसाफ्ट की शुरुवात की थी जो कि
साफ्टवेयर बनाने वाली बड़ी कम्पनी के रुप मे आगे
चलकर लोगो के सामने आयी| वैसे जब बिल गेट्स
लैकसाइड स्कुल मे पढ़तेे थे तभी वो कम्प्युटर से
सम्बन्धित कार्य करके पैसे कमाना शुरु कर दिया
था व उन्होने अपने एक टिचर से कहा भी था कि
जब मै तीस वर्ष का हो जाउगां तो एक करोड़पती
व्यक्ति बन कर दिखाउगाँ| वही आगे चलकर
31 वे वर्ष के उम्र मे अरबपति तक बन गये थे|
और कई वर्षो तक ये दुनिया के सबसे अमीर
व्यक्तियो मे पहले स्थान पर भी रहे है, लेकिन अब
ये पहले स्थान से हट चुके है| दरअसल यह पाय-
दान हर साल उपर-नीचे होता रहता है|


बिल गेट्स का घर व परिवार

बिल गेट्स का घर वाशिगंटन मे समुन्द्र के किनारे
बना हुआ है, जो एक से डेढ़ एक्कड़ मे फैला हुआ
है और आधुनिक तकनिकि से लैस है| और बात
परीवार कि जाये तो इनके परिवार मे इनकी पत्नी
जिनका नाम फ्रैसींस मैलीडां है| जिनसे सन्
1994 मे हवाई शहर मे हुआ था जो कि अमेरीका
मे ही है| इनके तीन बच्चे भी है जिनमे दो बेटीयाँ
व एक बेटा है, बेटियो के नाम जेनिफर व फोयेब 
और बेटे का नाम रॉरी जॉन है|


कुछ खास बाते बिल गेट्स की

बिल गेट्स टेनिस व गोल्फ खेलने का शौक रखते
है| और दो किताबे भी लिखी है जिनमे पहले का
नाम ''द रोड अहेड'' व दुसरे का नाम "स्पीड ऑफ
थॉट" है| बिल गेट्स ने काफि दान भी किये है,
जिसकी दुनिया भर चर्चा होती है और गेट्स चाहते
है उनके बच्चे खुद से कमाना सिखे वह अपने
संपत्ती का कम बच्चो मे बाटना चाहते है|


बिल गेट्स के द्वारा कहे गये कुछ मुख्य

अनमोल विचार !!!!!!


* सफलता एक एसी घटिया शिक्षक है, जो लोगो
   यह सोच पैदा कर देती है कि वो कभी असफल
   हो ही नही सकते|


* सफल होने पर खुशिया मनाना तो ठिक है लेकिन
  असफलता से सिख लेना उससे कही ज्यादा ही
   महत्वपुर्ण है|


* अगर हम अगली सदी की ओर देखे तो लिडर
   वही होगें जो दुसरो को सशक्त बना सके|


* चाहे आप मे कितनी ही योग्यता क्यो न हो, लेकिन
   महान कार्य आप एकाग्रचित्त होकर ही कर सकते
   है|


* आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर आपके सिखने 
   का सबसे बड़े स्रोत है|


* टिवी वास्तविक्ता से परे है| वास्तविक जीवन मे
   लोगो को फुरसत छोड़कर अपना नौकरी व 
   कारोबार करना पड़ता है|

* यदि आप कोई चिज अच्छा बना नही सकते तो
   कम से कम एसा करीये कि वह अच्छा दिखे|


तो आपने देखा कि बिल गेट्स ने अपने पैशन को
कैसे जीया और दुनिया मे कितना बड़ा मुकाम 
हासिल किया इसिलिये कहा जाता है कि जिसमे
आप का दिल लगे उसी काम को इस तरह करो
कि दुनिया याद करे, जिस तरह बिल गेट्स ने 
अपने कम्प्युटर के पैशन की कद्र कि और उसे
हि अपने जीदंगी का हीस्सा बनाया| तो आप भी
सोचिये कि एसा कौन सा काम है जो आपको
सच्ची खुशी दे सकता है और आप अपना सौ
प्रतिशत दे सकते है|


यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया तो नीचे बने
सोसल साइट आइकन की मदद से अपने दोस्तो
से शेयर कर सकते है और हमे कमेटं कर के भी
बता सकते है|