Hichki फिल्म व रानी मुखर्जी के वापसी के बारे मे पुरी जानकारी !


रानी मुखर्जी ने बड़े पर्दे पर फिर से वापसी कर ली है और 23 मार्च को उनकी नयी फिल्म हिचकी रिलीज हुयी इससे पहले उन्होंने लास्ट फिल्म मर्दानी किया था !

Hichki-rani-mukharji-box-collection


इस फिल्म में वो एक टीचर का रोल करती है जिसमे नए स्कूल मे entery लेने पर वह के बच्चे उन्हें नये तरीके से परेशान करते है और उन्हें इन सब चीजों को लेकर संघर्ष करना पड़ता है आपको बतादे इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्त मल्होत्रा ने किया है !

और इसमे मुख्य कलाकार रानी मुखर्जी , हर्ष मायर , नीरज काबी , कुणाल शिंदे है और इस फिल्म को संगीत दिया है जसलीन राय और हितेश सोनिक ने !

यह कॉमेडी ड्रामा टाइप मूवी है इसमें कोई एक्शन वेक्शन की आप उम्मीद नहीं कर सकते है फिल्म के बारे मे और detail बताउ तो इसमें रानी का नाम नैना माथुर रखा गया है और उन्हें टोरेट सिंड्रोम नामक बीमारी होती है जिससे उन्हें ठीक से बोलने मे दिक्कत होती है !

Hichki box office Collection 

Hichki ने पहले ही दिन 2 करोड़ का collection किया !