(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-6045993254306235", enable_page_level_ads: true }); कैसे जाने अपना passion best motivation in hindi - .

कैसे जाने अपना passion best motivation in hindi

Kaise Jane apna passion



पैशन क्या है ये जानना एक इन्सान के लिये तब ज्यादा
जरुरी हो जाता है जब वह अपने जीवन मे कुछ बड़ा
करना चाहता है, कुछ हासिल करना चाहता है या एक
सफल व्यक्ति बनना चाहता है| लेकिन हम मे से बहुतो
के साथ एसा होता है कि हमे अपना पैशन ही नही पता
होता और जिन्हे अपना पैशन पता होता भी है तो वो
लोगो के डर से या दबाव मे आकर समझौता कर बैठते
है और वह अपने जीवन मे वह मुकाम नही हासिल कर
पाता जिसकी उसे उम्मीद होती है| तो दोस्तो आज
हम इसी बारे मे बात करेगें कि अपना पैशन कैसे जाने
या उस पर अमल कैसे करे ताकि आप भी सफल लोगो
के लीस्ट मे अपना नाम दर्ज करा सके |

दरअसल होता यह है कि हम जब जन्म लेते है, और
कुछ सालो बाद स्कूल जाने के लायक हो जाते है तो
हमारे माता - पिता हमे स्कूल मे डाल देते है कि हमारा
बच्चा पढ़ेगा-लिखेगा और हम स्कूल जाने लगते है,
फिर जैसे-जैसे समय बीतता जाता है व हम बड़े होते
है तो हम देखते है कि लोग हमारे बारे मे तय करने
लगते है कि हमारा भविष्य कैसा होगा वह हमारे
पढ़ाई-लिखाई के आधार पर ही यह तय करते कि
अगर हम पढ़ाई मे अच्छे है तो कहेगें यह जरुर एक
न एक दिन कुछ बनेगा और अगर हम अच्छे नही
निकले पढ़ाई मे तो ये कहेंगे कि कुछ नही कर पायेगा|
तो चलिये ये तो बात हो गयी कि लोग क्या कहते है,
लेकिन अब इस बात पर फोकस करते है कि हम
अपने बारे मे क्या सोचते है , जब हम अपने आप
को पढ़ाई मे कमजोर पाते है तो हम अपना भविष्य
तय कर लेते है कि हम तो कुछ नही कर पायेगें|
ज्यादा बड़ा सोचने के बजाय हम अपनी जीदंगी
किसी तरह गुजार कर जीने की सोचने लगते है ,
या फिर पढ़ाई अच्छे निकले लेकिन आगे चलकर
वह सफलता हासिल नही कर पाये जो हम कर
सकते थे , क्योकि हम अपने अन्दर कि आवाज ही
नही सुन पाते बस सफलता डॉक्टर, इंजिनीयर बन
जाने मे ही नजर आता है लेकिन आप ही बताये
कि क्या होता यदि सचिन क्रिकेट मे आने के बजाय
किसी बैकं मे नौकरी कर रहे होते या लता मंगेशकर
संगीत से जुड़ने के बजाय किसी स्कूल मे टिचर
होती तब शायद हम आप इन्हे जान भी नही रहे होते
लेकिन आज हम क्या सभी लोग इन्हे जानते है|
तो एसे ये कैसे कर पाये वो इसलिए कि इन्होने अपने
पैशन को जाना और उसी पर काम किया |


दोस्तो ये बात तो आप ने भी सुनी होगी हर कोई किसी
न किसी चीज मे खास होता है | अगर वह पढ़ाई कर
रहा है तो उसे अगर तकनिकी चिजो का पैशन है तो
उसे इंजिनीयरीगं मे जाना चाहीए व अगर उसका पैशन
मेडीकल मे है तो मेडिकल मे जाना चाहीए अगर इनमे
भी नही है तो उसे इस बात का पता करना चाहीए कि
उसका पैशन किस चीज मे  है |

अपना पैशन जानने के लिये नीचे कुछ point दिये
गये है |

* अपने बचपन के दिनो को याद करे देखे कि आप
अपने बचपन मे क्या पसंद करते थे जैसे- तकनिकी
,सींगीगं, डांसीग, प्लेयीगं, राइटीगं या और भी चीजे
तो आपको अपने इन्ट्रेस्ट का पता चलेगा जिससे
आप अपने पैशन को जान सकेंगे|

*अपने को नोट करे मतलब आप जब आप t.v.
वगैरह देखते है तो इस बात पर ध्यान दे कि आप की
नजरे कैसी चीजो पर ज्यादा टिकती है तो इससे
आप को जानने मे मदद मीलेगी|

*उन कामो को नोट करे जिनमे आपको लोगो से तारीफे
मिलने लगती है|

* फिर उस काम को भी नोट करे जीसे करने मे आप
Enjoy करते है | तो इन सब चीजो से आप अपने
पैशन का पता लगा पायेगें |

अपने पैशन पर काम करने मे आने वाली दिक्कते|

दरअसल हर पैरेन्ट्स चाहते है कि उनके बच्चे का
भविष्य अच्छा बने इसलिए अगर वह पैशन पढ़ाई-
लिखायी, व डिग्री से सम्बधीत है तो ठिक है नही
तो वो उसका विरोध करते है तो आप उन्हे यह
भरोसा दिलाये कि आप इसमे अच्छा कर सकते है|
या फिर उसे साईड मे करते रहे जब उस पर
सफलता मीलने लगे तो उस पर पुरा ध्यान लगा दे|
क्योकि एसे बहुत से लोगो ने इस तरह से बड़ी
सफलता हासिल की है |

अगर यह article पसंद आया तो अपने दोस्तो को
नीचे बने आईकन की मदद से शेयर कर सकते है|

# इंटरनेट पर नयी - नयी चीजे सीखने के लिए बेस्ट Hindi website 

              
कैसे जाने अपना passion best motivation in hindi कैसे जाने अपना passion best motivation in hindi Reviewed by Apkajosh on 1/13/2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.