(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-6045993254306235", enable_page_level_ads: true }); Ritesh Agarwal success story in Hindi - क्या आप पुरी बाते जानते है - .

Ritesh Agarwal success story in Hindi - क्या आप पुरी बाते जानते है

ritesh- agarwal-wiki-hindi-biography-success-story


आज हम साफ देख सकते है कि हमारे समाज में किस तरह से भेड़ चाल चल रहा है !  एक
बच्चा जन्म लेता है उसे स्कूल में एडमिसन कराया जाता है और फिर comptition करने
के लिए कहा जाता है और फिर नम्बर लान के लिए कहा जाता है , मतलब school जाओ
अच्छे नंबर लाओ , नौकरी पाओ बस ,, लेकिन असल जिन्दगी में सच क्या है किसी को
नहीं जानना !

लेकिन चलिए आज हम RETESH AGRAWAL नाम के लड़के का EXAMPLE लेकर
चलेंगे और यह बात भी स्पष्ट करेंगे की कैसे उसने इतनी कम उम्र में सफलता पायी ! और
कुछ लोग के दिमाग में उसकि SUCCESS को लेकर यह भी होगा कि उसके पास बहुत तेज
दिमाग रहा होगा या पैसा रहा होगा तो ऐसा कुछ भी नहीं वह भी हमारी आपकी हि तरह एक
सामान्य लड़का है ! हा अगर कोइ फर्क होता है तो नजरिये का !
तो चलिए पहले जान लेते है कि रितेश अग्रवाल है कौन और कौन सी उपलब्धि कैसे  हासिल
कि !
Ritesh Agrawal Biography & Success Story in Hindi 
i
रितेश अग्रवाल का जन्म कट्टक , उड़ीसा में 16 November , 1993 को हुआ था इनकी
स्कूली शिक्षा उड़ीसा में हि हुई और ये बहुत हि कम उम्र में हि Computer में Program-
ming करना सिख गया था  हालांकि रितेश का Family Backgroung Bussiness है
ये अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कोटा तैयारी के लिये गया  लेकीन फिर बिच में हि
पढाई छोड़ दिया और Interpenyorship में कूद पड़ा  !
RITESH AGRAWAL जो कि सब सीखते समझते हुये एक कंपनी कि सुरुवात किया
जो ORAVEL STAYS PVT. LTD. नाम से थी जो लोगो के ट्रेवल्स Problem को
Solve करती थी लेकिन बाद में यह कम्पनी चल नहीं पायी और फ्लॉप हो गयी !
लेकिन रितेश ने निरास होने के बजाये ये बात समझा कि सफलता से पहले असफलता
का सामना करना सामान्य बात है और फिर उससे सीख लेते हुये OYO ROOMS
Company सुरुवात कि जो कि आज हम सबके सामने है और करोडो रूपये कि कम्पनी
बन चुकी है !



What is OYO ROOM

OYO ROOM एक एसी कम्पनी है जो लोगो को ONLINE रूम मोह्या कराती है
इस समय यह कम्पनी 300 करोड़ से ऊपर कि हो चुकी है और बहुत हि तेजी से
ग्रो कर रही है ! और इसके CEO और FOUNDER रितेश अग्रवाल है !


रितेश को OYO ROOMS का IDEA कैसे आया ?

दरअसल रितेश को ट्रेवलिंग का बहुत सौख है जब उन्हें खाली समय मिलता वो
ट्रेवेल करते थे तो उन्हें इसके दौरन जगह - जगह रुकना पड़ता था तो इसमें उन्हें
काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता था कभी रूम सस्ता मिल गया कभी महंगा
कभी अधिक पैसे में भी अच्छे रूम नहीं मिल पाते थे तो रितेश के दिमाग में यह
आइडिया आया कि न जाने कितने लोगो को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता
होगा तो क्यों ना कुछ ऐसा SYSTEM बनाया जाये जिससे लोगो कि यह Problem
Solve हो जाये !


तो दोस्तों यदि कुछ बड़ा करना है तो लिक से हटकर कुछ करना होगा कुछ सोचना
होगा आपके भी आस - पास ऐसी बहुत सी समस्याए होगी जिन्हें आप Solve करके
कुछ बड़ा कर सकते है !


तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह के
और नयी और मोटीवेस्नल जानकारी के लिए हमारे साथ यानि Apkajosh.com के
साथ जुड़े रहे !

और अपने प्रिय दोस्तो को यह पोस्ट शेयर करे !

Ritesh Agarwal success story in Hindi - क्या आप पुरी बाते जानते है Ritesh Agarwal success story in Hindi - क्या आप पुरी बाते जानते है Reviewed by Apkajosh on 6/25/2017 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.