(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-6045993254306235", enable_page_level_ads: true }); सीखना बन्द तो जीतना बन्द 5 tips for success in life college education in hindi - .

सीखना बन्द तो जीतना बन्द 5 tips for success in life college education in hindi

सीखना बन्द तो जीतना बन्द 5 tips for success in life college education in hindi



Hindi-motivation-for-success-in-life-business

ये सच ही कह गया है कि यदि आप अपने field
मे या अपने कार्य क्षेत्र मे लम्बी रेस का घोड़ा बनना
चाहते है तो सीखना कभी बन्द न करे क्योकि यदि
सीखना बन्द तो जीतना बन्द| दरअसल होता यह
है कि हम कोई कार्य शुरु करते है और उसमे सफल
हो जाते है तो हमे लगता है कि अब हम सब कुछ
जानते है| और हमे अब कुछ सिखने कि जरुरत
नही है, बस यही से हमारा backup शुरु हो जाता
है और या तो हम एक ही जगह लटके पड़े रहते है,
या धीरे-धीरे नीचे आने लगते है| आइये एक story
यानी कि कहानी मदद से इस बात को समझते है|


एक youngster ने पढ़ाई पुरी की और बिजनेस
करने कि सोची और सब कुछ तैयारी पुरी करने के
बाद उसने एक शहर मे जाकर business का
काम शुरु किया और उसने अपने सुझ-बुझ से जल्द
ही सफलता प्राप्त कर ली फिर क्या था| अब उसके
पास अपना एक खुद का बनाया हुआ करियर था|
लेकिन उसे अपनी इस सफलता पर खुमार हो गया
और उसने सोचा कि अब मै सब कुछ जानता हुँ,
अब मुझे कुछ सिखने कि जरुरत नही है| हुआ
यह कि वह अब market मे फ्लॉप होने लगा
क्योकि उसके competitor उससे आगे निकलने
लगे| अब इस youngster को कुछ समझ नही
आ रहा था कि क्या करे| तब काफि सोच- विचार
करने के बाद पता चला कि उसके competitor
उससे कही ज्यादा market कि समझ व नये
जमाने के हिसाब से business की बारीकिया
जानते थे| तब उसे इस बात का एहसास हुआ कि
मै तो इनकी अपेक्षा मै कुछ भी नही जानता|
तो दोस्तो आपने देखा कि वह सफल तो हो गया
लेकिन उसे बनाये नही रख सका क्योकि उसे लगा
कि वह सब जानता है|


सर आईसक न्युटन ने कहा था कि जो हम जानते है
वह एक बुदँ है और जो नही जानते वह एक महा-
सागर,, तो यदि आप सफल हो जाते या उस मुकाम
पर पहुँच जाते है जहाँ आप पहुँचना चाहते थे तो
फिर भी आप यह न सोचे मुझे अब कुछ जानने
सिखने कि जरुरत नही| नीचे कुछ टिप्स दिये गये
है| जिन्हे आप follow करके अपने success
को बनाये रख सकते है|


1) सफलता को सर पर न चढ़ने दे!
कहा जाता है सफलता को पाना जितना जरुरी
होता है उससे भी ज्यादा जरुरी होता है, उसे
पचा पाना, इसलिये सफलता को सर पर न
चढ़ने दे|



2) असफलता को न भुले!
बिल गेट्स जो दुनिया के धनी व्यक्तियो मे गीने जाते
है, ने एक बहुत अच्छी बात कही थी कि सफलता
एक घटिया शिक्षक है जो लोगो मे यह सोच पैदा
कर देती है कि वह कभी असफल नही हो सकते,,
इसलिये असफलता को न भुले|


3) हर चिज से सिखने का प्रयास करे!
दोस्तो जीदंगी हमे हर मोड़ पर सीखाती है| हमे
उसे accept करना आना चाहीये तो यदि आप
कभी असफल भी हो जाये तो उससे निराश होने
कि बजाय सिख लेने का प्रयास करे| ये भी पढ़े
थॉमस आल्वा एडिसन इसके अच्छे उदाहरण
है जो अपनी हर असफलता को सिखने का
जरीया मानते थे|


4) सिखने की कोई उम्र नही होती!
यह बाद आपके लिये तब ज्यादा important
हो जाती है जब आप सिखने मे उम्र को जिम्मेदार
मानने लगते है| लेकिन ये बात भी ध्यान रखे कि
सीखने कि कोई उम्र नही होती| उम्र को इसमे
बाधा न बनने दे|


5) रखे पैनी नजर!
मतलब यह कि आप हमेसा अपने चारो तरफ नजर
रखे और यह जानने का प्रयास करे कि आप जिस
क्षेत्र मे है, उससे related क्या नही चिज आयी
है जिसकी जानकारी अभी आपको नही है|


तो यह article आपको कैसा लगा हमे कमेटं से
जरुर बताये और इसे नीचे बने आईकन कि मदद
से social sites पर भी शेयर कर सकते|
सीखना बन्द तो जीतना बन्द 5 tips for success in life college education in hindi सीखना बन्द तो जीतना बन्द 5 tips for success in life college education in hindi Reviewed by Apkajosh on 2/21/2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.